रुके हुए कार्य के लिए उपाय

यदि आपके कार्य में अड़चने आ रही हैं और  बहुत लंबे समय से आपका कार्य नहीं बन रहा है तों आप ये उपाय करके देखिए। सोमवार प्रातः काल स्नान से निवृत होकर  , शुद्ध और स्वच्छ कपड़े पहने, हो सके तो सफेद वस्त्र धारण करें । अपने  पूजा  घर में मां लक्ष्मी के समक्ष देसी घी या गौ घृत का दीपक लगाएं । माता को गुलाब के पुष्प अर्पित करें और कोई सफेद या दूध की मिठाई का भोग लगाए , मिठाई न होने की अवस्था में मिश्री का भोग लगाया जा सकता है। गुलाब सुगंधित धूप लगाएं  । एक लाल चुनरी में  2 कपूर की टिकिया और 2 सबूत फूल वाली लवंग या लौंग रखे  , अपनी मनोकामना या जिस कार्य की पूर्ति चाहते हैं उसका स्मरण करतें हुए इस मंत्र का जाप स्फटिक माला या कमल गट्टे की माला से कम से कम  3 या 5 माला अवश्य करें और फिर उस चुनरी को गांठ लगा कर  वहीं रख दें । आप देखेंगे आपके कार्य बनने लगा है बहुत जल्दी । किसी एक कार्य की  पूर्ति के  लिए ही कामना करें एक से अधिक नही । मंत्र   ll ऊं ह्रीं त्रिं हुं फट ll कार्य  पूर्ति होने पर पोटली यां गांठ को जल में विसर्जित करें।  माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाए और प्रसाद बांटे ।