गुरुवार रात्रि दिव्य प्रयोग

मान सम्मान प्रतिष्ठा गुरुवार की रात को करने वाला एक बहुत ही सरल और अद्भुत उपाय यदि आपको भी ऐसा लगता है की आपको जीवन में उचित मान , सम्मान, प्रतिष्ठा नही मिल पा रही है , मेहनत का उचित फल नहीं मिल रहा । चाहे आपके ऑफिस में , बिजनेस में या घर , समाज में , तो आज का ये उपाय आपके लिए बहुत ही दिव्य होने वाला है ।  आपको एक सूती कपड़ा एक हल्दी की गांठ और नौ दाने चने की दाल के सामग्री स्वरूप चाहिए । बृहस्पतिवार  संध्या पूजन के बाद,  रात के खाना खाने के बाद आप स्नान कर ले स्वच्छ कपड़े पहने , गहरे रंग के कपड़े नही पहने , सूती वस्त्र सर्वश्रेष्ठ है । सामग्री में बताए गए ,  इस पीले कपड़े पर हल्दी की गांठ और 9 दाने चने की दाल के रखकर इसकी एक गांठ लगा ले और इसको अपने दाहिने हाथ में रखकर ll ॐ बृ बृहस्पतये नमः ll का जाप करें 108 बार ,अच्छे परिणाम के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष माला  या लाल चंदन की माला से इसका जाप करे,और फिर बिस्तर पर सोने से पहले इसको आप अपने दाहिने हाथ की कलाई पर बांध ले, पूरी रात ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करें । सुबह उठते ही सबसे पहले ,इसे कलाई से  खोलकर अपने  हाथ में लेकर  इसको अपने माथे से लगा कर , अपनी  घर की पूजा कक्ष में रख दें । ऐसा आपको कम से कम 9 बृहस्पतिवार करना है l *ये उपाय केवल बृहस्पतिवार को ही करें, बाकी दिन ये गांठ पूजा कक्ष में ही रहने दें , आप चाहे तो मंत्र जाप प्रतिदिन पूजा के समय कर सकते हैं।9 बृहस्पतिवार पूरे होने के बाद , इस गांठ को किसी मंदिर के प्रांगण के पीपल के पेड़ के पास बृहस्पतिवार के दिन , सूर्यास्त से पहले चुप चाप गाढ़ देना । आप देखेंगे कि इस उपाय से आपके मान सम्मान और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी और जल्दी आपको गुरु बृहस्पति का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होगा ।